
श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्रों व इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु डाक्टरों की टीम ने राइंका डांगचौरा में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डा. अमित सिंह और एसोसिएट प्रोफेसर अर्जित कुमार के नेतृत्व में कैंसर, तंबाकू और सिगरेट से होने वाले नुकसार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। इससे छात्रों को संदेश दिया गया कि शराब, सिगरेट व तंबाकू जान के दुश्मन हैं इनके सेवन से लाइलाज कैंसर पनपता है। उन्होंने छात्रों से इन बुराइयों से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिव सिंह नेगी ने किया। प्रधानाचार्य शिवचरण सिंह पुंडीर ने अभियान दल की प्रशंसा की।