Breaking News
Mohan Bhagwat nagpur

कर बद्ध सवाल भागवत जी से-इक चिंतनशील तपस्वी से

Mohan Bhagwat nagpur

सनातन संस्कृति भारत की
झलकती है आपके उद्गारों में
सनातन संस्कृति भारत की
महकती है आपके विचारों में
क्यों वर्तमान देश का जटिल-उलझा
क्यों रहा देश आठ सदियों तक पराधीन पड़ा
बिखरा-बिखरा सा हमारा अस्तित्व क्यों है
क्यों मध्य-कालीन सा है स्वार्थ भरा।
महोदय ज़रा समझाओ तो
क्यों राजा दारा धोखा खाता है
पृथ्वीराज चौहान क्यों अकेला पड़ जाता है
क्यों रानी लक्ष्मीबाई और रानी चेनम्मा पर
विपदा का बैरी बादल मँडराता है
क्यों शिवाजी महाराज देश की एकता का
जोड़ नहीं बन पाते हैं
क्यों आखिर क्यों महोदय
स्वाभिमान शिरोमणि महाराणा प्रताप घर-घर नहीं पूजे जाते है
क्यों प्रचंड देशभक्त विनायक दामोदर सावरकर जी बन अबूझ पहेली रह जाते है।
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी क्यों पृथ्वीराज चौहान की तरह
अभिमन्यु का अन्त यहाँ सदा पाते है
क्यों एकात्म-चिंतन के प्रखर-परम योगी पंडित दीनदयाल यहाँ
हाशिए पर डाल दिए जाते हैं
श्रीमान् मोहन भागवत जी
मैं तो अति-साधारण ठहरा
आपने तो भागवत-महापुराण भी समझा होगा
वेदों की छत्रछाया में
श्री रामायण जी और गीता के पावन प्रकाश में
भारत माता के जीवन का सार मथा होगा
बताओ श्री मोहन भागवत जी कृपालु
अप्रतिम-गतिशील राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कण-कण कब निस्वार्थ चैतन्य होगा
ताकि राष्ट्र विश्व में फिर कभी माननीय और अनुकरणीय होगा।

Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)

Chief Editor (NWN)

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *