Breaking News
jcb

मार्ग बंद होने से अंगारी में जलाभिषेक नहीं कर पाए शिव भक्त

jcb

थराली-पिंडर घाटी की लाइफलाइन कही जाने वाले कर्णप्रयाग- ग्वालदम मोटर मार्ग के तलवाड़ी- थाना के निकट बंद होने के कारण बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोल्टी, मालबजवाड़ ,थराली कुल सारी देवाल,और नारायण बगड़ आदि स्थानों से आए शिव भक्त अंगारी महादेव मंदिर तक नहीं पहुंच पाए। बड़ी संख्या मे शिव भक्त काफी देर तक सड़क के खुलने का इंतजार करते रहे। देर शाम 3 बजे तक मार्ग न खुलने पर अधिकांश वापस लौट गए। दोपहर 12:00 बजे के करीब अचानक बड़ी मात्रा कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मैग के थैला अचानक ही सड़क पर मलवा पत्थर गिर गये जिस कारण यहां मार्ग बंद हो गया। हालांकि बीआरओ के द्वारा बड़ी मकसद के बाद मार्ग खुला गया ,लेकिन इस बीच करणप्रयाग से ग्वालदम की ओर जाने वाले यात्री और कुमाऊ के अल्मोड़ा ,बैजनाथ, बागेश्वर और ग्वालदम आदि स्थानों से गढ़वाल की ओर आने वाली यात्रियों को इस कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइनें लग गई। मलवा पहाड़ी से इस तरह गिरा था कि पैदल आने-जाने का भी लोगों को रास्ता नहीं मिल पाया। तलवारी से अंगारी महादेव शिव मंदिर की ओर जाने वाले इस सड़क पर आगे नहीं बढ़ पाए यहीं से वापस चले गए, लेकिन कुछ लोग की भक्ति इस कदर दिखी की देर शाम को अंगारी तक जाते हुए देखे गए। कुछ मरीजों और उनके तीमारदारों को भी मार्ग बंद होने से परेशान होते देखा गया।

Check Also

सीएम धामी ने तीन दिवसीय पहले गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री ने किया तीन दिवसीय पहले गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का शुभारंभ घंडियाल देवता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *