
B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
बदरी-केदार प्रदेश की बारहमासा सड़क, मोदी का इरादा कड़क
भज मन नारायण-नारायण हरी-हरी
एक दो बातें सुन लो अब खरी-खरी
देश की धड़कन है जानी बढ़ी-बढ़ी
मोदी-मैजिक समझने की आई घड़ी-घड़ी
दूरगामी जानदार कोशिशें न रह जाएं कहीं धरी की धरी
जवाहर सुरंग की बात सबने पहले सुनी-सुनी
पर क्या ‘‘सेला-सुरंग’’ की तरंग सुहानी दिल में लगी-लगी
अरुणांचल की वीर-बाला ‘‘सेला’’ रही देशप्रेमी भली-भली
बासठ की जंग में स्वयंसेविका सैनिक बनकर वह उभरी-उभरी
ड्रैगनिस्तान की छाती पर यह सुरंग बनकर अजगर लोटी-लोटी
बदरी-केदार प्रदेश की बारहमासा सड़कें बात समझो मत छोटी-छोटी
देश की धमनियों में ताकत बन्धु समझो लौटी-लौटी
विपक्ष की छल-कबड्डी, चिल्लम-चिल्ली और बेहूदा खरी-खोटी
मतदाताओं की भावनाएं सुलगाकर भारत माता की छाती पर सेंक रहे रोटी-रोटी
‘‘आयुष्मान’’ जैसी जनहितकारी संसार की लाजवाब योजना की नोंच रहे बोटी-बोटी
सुनो नौजवान देशभक्त मतदान के अधिकारियो बात है मोटी-मोटी
राजनीति की डगर पर घर बार छोड़कर चल रहा देशभक्त जोगी-जोगी
भटक गए, भड़क गए, बहक गए तो फिर जीवन में कभी नहीं मिलेगा मोदी-मोदी
गरीबों, किसानों, जवानों और नौजवानों का हमदर्द है नरेन्द्र मोदी
देश की जड़ों को चाट रहे भ्रष्टाचार का साक्षात काल है नरेन्द्र दामोदर दास मोदी
‘‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’’ की झलक नई सड़कों-सुरंगो और उज्ज्वला जैसी योजनाओं में दिखी-दिखी।
-जय भारत