सनी देओल 2018 में फिर एक सरप्राइज दें रहे है। कुछ ही दिनों पहले भैय्याजी सुपरहिट की रिलीज डेट की घोषणा हुई थी। वहीं, अफवाहों की मानें तो सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की बहुप्रतीक्षित फिल्म यमला पगला दिवाना फिर से अब जुलाई में रिलीज होने वाली है। बता दें, पहले फिल्म मई 2018 में रिलीज होने वाली थी। फिलहाल फिल्म पर काम खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा, रिलीज डेट को आगे कर दिया गया है। बता दें, इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स कैमियो करने वाले हैं। सलमान खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और रेखा ने भी फिल्म के लिए अपना कैमियो शूट कर लिया है। फिल्म का निर्देशक करेंगे पंजाबी फिल्ममेकर नवनीत सिंह। जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है सनी देओल ने। यह फिल्म भी पहली दो फिल्मों की तरह कॉमेडी और इमोशन से भरपूर होगी। फिल्म में बतौर एक्ट्रेस कृति खरबंदा और काजल अग्रवाल होंगी।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …