Breaking News
san nwn

संजय दत्त की फिल्म द गुड महाराजा का फर्स्ट लुक

इस फिल्म में  संजय दत्त रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं

san nwn

बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त फिल्म भूमि के बाद एक बार फिर ओमंग कुमार की फिल्म में काम करेंगे। फिल्म का नाम और पोस्टर जारी कर दिया गया है। संजय की इस फिल्म का नाम होगा द गुड महाराजा, फिल्म के जारी पहले लुक में संजय दत्त रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं। वह एक राजा की भेष-भूषा में हैं। संजय महाराजा के इस लुक में खूब जंच रहे हैं। सर पर राजाओं वाला मुकुट है। गले में मोतियों की दर्जन भर मालाएं हैं। सीने में कई तमगे लगे हैं। यह फिल्म एक हिस्टोरिकल फिल्म होगी। फिल्म में ब्रिटिश शासन के वक्त की कहानी है। नवानगर के राजा को लेकर फिल्म का ताना-बाना बुना गया है। फिल्म में दिखाया जाएगा कैसे एक राजा ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कई बच्चों को अपनी छत्रछाया में सुरक्षा और सहारा दिया था।फिल्म में संजय दत्त के रॉयल लुक के बारे में निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा, संजय दत्त के इस लुक के रेफरेंस के लिए हमारे पास महाराजा की सिर्फ एक तस्वीर थी, इसी तस्वीर के सहारे हमने संजय का यह लुक तैयार किया है। फिल्म के प्रड्यूसर संदीप सिंह ने कहा, जारी पोस्टर में संजय दत्त का एक अलग औरा निखर कर सामने आ रहा है। हम इस लुक को टेस्ट करने के दौरान ही काफी उत्साहित थे। वहीं बाबा (संजय दत्त) भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन दिनों संजय दत्त अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म भूमि के प्रमोशन और अपनी अगली फिल्म साहब बीवी गैंगस्टर 3 के शूटिंग से पहले के काम में बिजी हैं। भूमि 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। भूमि का निर्देशन भी ओमंग कुमार ने किया है। फिल्म में अदिति राव हैदरी संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। भूमि और द गुड महाराजा के अलावा संजय दत्त और ओमंग कुमार की जोड़ी एक और फिल्म में भी काम करेगी, इस तीसरी फिल्म का नाम मलंग है।

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *