सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट प्रदर्शन पूर्व रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म के संगीत को 20 करोड रुपये में सोनी ने खरीदा था और अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार इस फिल्म के वितरण अधिकारों के बदले में सिर्फ दो देशों भारत और चीन से 207 करोड रुपये मिले हैं। यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है, जो किसी भारतीय फिल्म ने बनाया है। ईद पर सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज होने वाली है। यह इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है। उम्मीद की जा रही है कि यह कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। लेकिन ऐसा लगता है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने अच्छा खासा मुनाफा कमा लिया है। रिपोर्ट के अनुसार ट्यूबलाइट के राइट्स भारत और चीन में 207 करोड रुपए में बिके हैं। 100 करोड के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही मुनाफा कमा लिया है। अब बॉक्स ऑफिस से होने वाली कमाई इसके मुनाफे में बढोतरी करेगी। डीएनए की रिपोर्ट आगे बताती है कि एनएच स्टूडियोज पूरे भारत में इस फिल्म के राइट्स को डिस्ट्रीब्यूट करेगा। उसने फिल्म के लिए 132 करोड रुपए दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ एक अनाम चीनी कंपनी इसके थिएट्रिकल राइट्स के लिए 75 करोड रुपए देने को राजी हुई है। इन दोनों ही राशि को मिलाया जाए तो यह राशि 207 करोड रुपए होती है। जिसका साफ मतलब है कि फिल्म को अभी तक 107 करोड का मुनाफा हुआ है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट भारत और चीन के बीच जंग पर आधारित है। इसकी रिलीज डेट को लेकर लगातार फैन्स का एक्साइटमेंट बना हुआ है। बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद कबीर और सलमान खान की जोडी की यह तीसरी फिल्म है। फिल्म की प्रदर्शन तिथि 23 जून 2017 तय की गई है।
Check Also
जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर
– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …