देहरादून (संवाददाता)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देहरादून के एफआरआई में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून की शाम देहरादून पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ योग करने के लिए करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। पुलिस मुख्यालय की मीडिया सेल द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान बल्लूपुर से प्रेमनगर तक चकराता रोड में किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं करेगा। भारी वाहन बुधवार की रात्रि 12 बजे से डायवर्ट रहेंगे। हल्के वाहन 21 को प्रात: 3 बजे से 10 बजे तक डायवर्ट रहेंगे। विकासनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन हरर्बटपुर से शिमला बाई पास की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे। सेलाकुई, राजावाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहन धूलकोट से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे। सुद्धोवाला, प्रेमनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन प्रेमनगर चैक से शिमला बाईपास की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे। रांगडवाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहनों को पण्डितवाड़ी से बसन्त बिहार से बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा। आईएसबीटी, निरंजनपुर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनो को सैण्ट ज्यूड्स चैक से नया गांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा। कौलागढ़ एवं घण्टाघर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को बल्लूपुर चैक से बल्लीवाला से सैंट ज्यूड्स चैक से नया गांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …