रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। घनसाली-तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर मरडी गाड के पास भारी मलबा आने से मार्ग घंटों बंद रहा। जाखाल गांव की ओर भारी बारिश से गदेरा उफान पर आया जिस कारण बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर मोटर मार्ग पर आ गए जिससे वाहनों की आवाजाही पांच घंटे तक बंद रही। इस बीच स्थानीय लोगों के साथ ही घनसाली से आने वाले तीर्थयात्रियों को दिक्क्तें हुई।सुबह 7 बजे करीब जाखाल गांव की ओर से आने वाल गदेरा उफान पर आ गया जिससे ऊपरी क्षेत्र से बड़ी मात्रा में मलबा, पत्थर मयाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर आ गया। मरडी गाड में दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग गई जबकि आधा दर्जन वाहन मलबे में फंस गए। आनन फानन में लोगों ने किसी तरह गदेरे की चपेट में आने वाले लोगों को बचाया। इधर सूचना मिलते ही लोनिवि, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। तेजी से मलबा हटाने का काम किया गया। करीब 12 बजे बाद राज्यमार्ग को आवाजाही के लिए खोला गया। दोपहिया वाहनों को इस स्थान पर आवाजाही करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। रास्ता खुलने के बाद सड़क के दोनों ओर फंसे वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
Check Also
सीएम धामी ने विधानसभा गैरसैंण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर …