Breaking News
Weather

पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में बारिश और आंधी का दौर जारी

Weather

देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में बारिश और आंधी का दौर जारी है। वहीं, चारधाम सहित ऊंची पहाडिय़ों में रुक-रुक कर हिमपात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। गत दिवस जहां एक ओर बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब में बारिश व बर्फबारी हुई। वहीं पौड़ी में बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली। मैदानों में भी कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रहने से तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 घंटे में मैदानी क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ आ सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुरूवार को देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में लोग गर्मी से बेचैन रहे। दून का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.8 व 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी का आलम यह है कि उत्तरकाशी, नैनीताल व अल्मोड़ा जैसे शहरों में पारा 30 डिग्री रहा। प्रदेश में जसपुर सबसे गरम रहा। यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गर्मी के कारण देहरादून की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। वहीं, रात को दून सहित उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में फिर से आंधी चली। साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हुआ। पूरी रात भर हुई बारिश से समूचे उत्तराखंड के तापमान में भी गिरावट महसूस की गई। गुरुवार की सुबह से गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं, कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार तक प्रदेश में कही-कहीं बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है। 

Check Also

मुख्य सचिव ने ली एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून (सू0वि0) ।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द ही एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *