
हरिद्वार (संवाददाता)। ज्वालापुर की हरिलोक कॉलोनी में आढ़ती से हुई चार लाख की लूट के मामले में पुलिस ने पांच टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है। घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है। कुछ ही सेकेंडों में आरोपियों ने बैग छीन लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी बहादराबाद से आढ़ती का पीछा कर रहे थे। बुधवार रात हरिलोक कॉलोनी निवासी आढ़ती सचिन अग्रवाल बहादराबाद सलेमपुर से कलेक्शन कर घर लौट रहे थे। घर के बाहर वाहन को खड़ा कर जैसे ही वे अंदर जाने लगे, तभी पीछे से एक स्कूटर पर सवार 3 युवकों में से एक ने उन्हें धक्का दिया और सचिन के हाथ रुपयों से भरा बैग छीन भाग निकले। आरोपी सराय से होते हुए हाईवे की ओर निकल गए थे। पुलिस ने बुधवार के बाद गुरुवार को आरोपियों के बारे में जानकारियां जुटाई। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को सफेद रंग का स्कूटर दिखाई दे रहा है। आरोपी कुछ ही सेकेंड के लिए आढ़ती के घर के बाहर रुके थे। कुछ ही सेकेंडों में आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस सीसीटीवी में दिखाई दे रहे स्कूटी के नंबर को जुटाने में लग गई है। एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को पांच टीमों को गठन कर दिया है। पांचों टीम अलग अलग एंगल पर काम करेगी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।