Breaking News
rispna nadi

पुस्ता टूटने के कारण मकान खतरे की जद में आये

rispna nadi

देहरादून (आरएनएस)। रविवार और फिर सोमवार सुबह हुई तेज बारिश के चलते रिस्पना नदी में पानी बढऩे के साथ ही बहाव भी तेज हो गया। इससे नदी क्षेत्र में पुस्ते टूटने के साथ ही जाल बह गए हैं। इस वजह से दीपनगर, एमडीडीए कालोनी चंदर रोड व डालनवाला क्षेत्र से सटी बस्तियों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। रविवार से हो रही बारिश के कारण रिस्पना नदी में काफी पानी आ गया। पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि नेमी रोड, बलवीर रोड बस्ती में पुस्ता टूटने के कारण मकान खतरे की जद में आ गए हैं। अगर नदी में फिर से पानी आया तो नुकसान हो सकता है। इस बारे में सिंचाई विभाग को बताया जा चुका है। वहीं दीपनगर के पार्षद दिनेश सती ने क्षेत्र का मुआयना किया और लोगों को सर्तक रहने को कहा है। पार्षद ने बताया कि दीपनगर बस्ती में नदी में बने जाल बह गए हैं। लोगों से कहा है कि नदी में ज्यादा पानी आने पर घरों से बाहर आकर सुरक्षित स्थान में चले जाएं। उधर एमडीडीए कालोनी चंदर रोड से पूर्व पार्षद आन्नद त्यागी ने भी नदी किनारे टूटे पुस्ते न बनाने पर नाराजगी जाहिर की है।

Check Also

धामी सरकार का अल्टीमेटम : मरीजों की जिंदगी से नहीं होगा खिलवाड़, रैफर प्रक्रिया होगी जवाबदेह

– स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश– रैफरल पर सीएमओ -सीएमएस की काउंटर साइन अनिवार्य, एसओपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *