Breaking News
Eid Ul Azha

हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद-उल-अजहा का त्यौहार

Eid Ul Azha

कोटद्वार (संवाददाता)। कुर्बानी (समर्पण) का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बारिश के कारण इस बार ग्रास्टनगंज स्थित ईदगाह की जगह कोटद्वार की जामा मस्जिद में मुख्य नमाज अदा की गई। हालांकि ईदगाह में भी आसपास के लोगों ने नमाज पढ़ी। ईद के मौके पर रंगबिरंगे परिधानों में छोटे-बच्चे आकर्षण का केन्द्र बने रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये थे। अपर पुलस अधीक्षक प्रदीप राय सुबह से ही फोर्स के साथ जामा मस्जिद क्षेत्र में मौजूद थे। जामा मस्जिद के इमाम बदरूल हसन अंसारी ने बताया कि बकरीद का त्योहार मुसलमान हजरत इब्राहिम की सुन्नत अदा करने के लिए जानवरों की कुर्बानी देकर मनाते हैं और कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन चलेगा। ईद की तैयारियों के मद्देनजर रविवार रात को मुस्लिम बहुल इलाकों में बाजार गुलजार रहे। लोगों ने देर रात तक बाजार में बकरों की खरीदारी की। वहीं ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए सुबह से ही लोग जुट गये थे।


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *