Uttarakhand DIPR

Breaking News

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत मोहंदी में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

रायपुर (जनसम्पर्क विभाग)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के विधानसभा अहिवारा के ग्राम पंचायत मोहंदी में 6.50 लाख रूपए एवं 5 लाख रूपए की लागत से दो नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों की सरकार है। लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का जो अंदेशा है, उसे नजरअंदाज नही किया जा सकता इसलिए वर्तमान में भी हम सभी को राज्य शासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से टीकाकरण करवाने की अपील की। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो भी समस्याओं से अवगत करायी जाती है। उन सभी का निराकरण करना, हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने ग्राम सरपंच एवं समस्त ग्रामवासियों की मांग अनुरूप ग्राम विकास हेतु नाली निर्माण,विभिन्न मार्ग हेतु सी.सी.रोड निर्माण, युवाओं के लिए ओपन जिम निर्माण हेतु घोषणा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, सभापति श्री आकाश कुर्रे, श्री हीरा वर्मा, एवं समस्त ग्रामवासी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

मात्रात्मक त्रुटि दूर कर आपको अपनी जनजातीय पहचान मिली, आपके धैर्य और साहस के साथ हमारे प्रयासों से सुरक्षित हुए आपके अधिकार: बघेल

-मात्रात्मक त्रुटि में सुधार से १२ समुदाय अनुसूचित जनजाति में शामिल, इससे इन्हें मिल रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *