राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर अश्लील वीडियो मामले में डीएमआरसी की आंतरिक जांच में शक की सुई तीन अज्ञात लोगों की ओर इशारा कर रही है जो संभावित तौर पर यात्री थे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है जो जांच का आधार बनी है। एक अन्य अधिकारी ने पहचान की गोपनीयता की शर्त पर बताया कि पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार और प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। यह घटना इस महीने की नौ तारीख की है जब शहर के सबसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों में से एक राजीव चौक के एलईडी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो क्लिप चल गयी थी। इस मामले की जांच 15 अप्रैल को शुरू हुई थी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”हमने डीएमआरसी से फुटेज प्राप्त की है और उसकी जांच हो रही है। फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं लेकिन मेट्रो अधिकारियों ने किसी खास व्यक्ति की ओर इशारा नहीं किया है।
Check Also
Monumentos incomuns e edifícios antigos
Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …