नईदिल्ली (संवाददाता)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल जुहा की पूर्व संध्या पर देश के नागरिकों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, राष्ट्रईद-उल जुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से भारत एवं विदेश में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाईयों एवं बहनों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। ईद-उल जुहा प्रेम बंधुत्व एवं मानवता की सेवा का प्रतीक है। आइये, हम इन सार्वभौमिक मूल्यों के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें जो हमारी समग्र संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Check Also
Monumentos incomuns e edifícios antigos
Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …