पॉली किड्स डालनवाला शाखा ने अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट मनाई - The National News
Breaking News

पॉली किड्स डालनवाला शाखा ने अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट मनाई

देहरादून: पॉली किड्स डालनवाला शाखा ने अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट मनाई। स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत उद्घाटन समारोह से हुआ एवं पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने बैलून को हवा में छोड़ा। इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि देहरादून के जाने-माने सुपर राइडर्स थे जिन्होंने हाल ही में लेह लद्दाख और कारगिल तक 3000 किमी की दूरी तय की है और ६० से अधिक आयु वर्ग के हैं। कार्यक्रम में मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण समारोह, मार्शल आर्ट डिस्प्ले, रिले रेस, ड्रिल, डबल प्लैंक रेस, लीप एंड हॉप रेस, बटरफ्लाई एंड फ्लॉवर रेस, टार्जन एंड टाइगर रेस, पीटर एंड पॉल रेस, नोडी और मार्था रेस, आदि रेस हुई। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा कई और दौड़ का आयोजन भी किया गया एवं हर दौड़ में पर्यावरण और दोस्ती पर एक संदेश दिया गया। मार्च पास्ट का विजेता वायु हाउस, पीटी ड्रिल अग्नि हाउस, अनुशासन पृथ्वी हाउस और चीयरिंग वायु हाउस रहा। नंदिका बिष्ट, ध्रुव और स्वर्णिका, सोमज्ञ बडोनी, स्वरित और ग्रंथ, ताशविका, आरव और अक्षिता, संस्कृति और चित्रांश, अधिराज और जियांशा, यशवी और आराध्य, प्रत्यूष और अर्श, ईश और स्नितिशा, देवांश और अनिरुद्ध, अनमिता और श्रिश, इविका और नवनीत, स्वास्तिक और अनिरुद्ध आदि विजेता रहे। सभी विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

सुपर राइडर्स – श्रीमती विश्व धीमान (मेयर आफ साइकिल), श्री कमल जीत धीमान, कर्नल अनिल गुरुंग, कैप्टन गोपाल राणा। साइकिल चालक/धावक-खेल निदेशक-रमेश नायल (वाच) व उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही।

इस मौके पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, डायरेक्टर-रंजना महेंद्रू, सिस्टम कोऑर्डिनेटर-श्रीमती दिव्या जैन, इवेंट कोऑर्डिनेटर-श्रीमती दीप्ति सेठी, हेड मिस्ट्रेस-श्रीमती मीनाक्षी धवन और अकादमिक कोऑर्डिनेटर – श्रीमती विनीता गेरा और द पॉली किड्स का पूरा स्टाफ मौजूद रहें।

Check Also

देहरादून: आकाश बायजू के 9 छात्रों ने जेईई मेन्स में किया टॉप

देहरादून :-  देहरादून के आकाश बायजूस के 9 छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 में  99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *