चमोली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट
थराली/बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के मध्य पिंडर रेंज थराली ने गंगा वृक्षारोपण सप्ताह के तहत यहां चौण्डा गांव के वन पंचायत की खाली पडी़ भूमि पर वृहद् वृक्षा रोपण ग्रामीणो के सहयोग से किया। वन विभाग के सहयोग से थराली के उपजिलाधिकरी किशन सिंह नेगी व थराली के वन क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चौंडी व सिमलसैण की महिलाओ,पुरूषो,छात्र,छात्राओं ने चौंडा वन पंचायत की खाली पडी भूमि पर देवदार,आवला,माल्टा आदि प्रजाति के पौधो का रोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।इस मौके पर एसडीएम नेगी एंव रेंजर बिष्ट ने कहां की आज प्रकृति के साथ संतुलन बनाने के लिए वृक्षो का संरक्षण करने के साथ ही वृक्ष विहीन भूमि पर पौधा रोपण करना जरूरी हो गया हैं। इस मौके पर थराली के तहसीलदार सोबन सिंह रागड़,वन पंचायत सरपंच महिपाल बिष्ट, सुरेंद्र फस्वार्ण, गोपाल सिंह, आंनद सिंह बुटोला,मोहन गिरी,खीमानंद खडूडी, ममद अध्यक्ष कविता देवी,सचिव गोविंदी देवी, बिमला देवी, प्रमिला,प्रेमा देवी, मुंनी देवी, गंगा देवी, हरेंद्र सिंह, चंदर सिंह, रघुवीर सिंह, पार सिंह, राकेश गुसांई आदि ने वृहद वृक्षारोपण में सक्रीय भूमिका निभाई।
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …