Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें क्या है नया रेट

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते कई दिनों से हो रही बढ़ोतरी जारी है। इस बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 पैसा और 55 पैसा की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 53 पैसे और 58 पैसे की बढ़ोतरी हुई हैए जिसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 113.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.13 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि इससे पहले 26 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़त दर्ज हुई हैए जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई थी।
वहीं मुंबई में पेट्रोल.डीजल की कीमतों में 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपए हो गई थी और डीजल की कीमत 97.55 रुपए हो गई थी। गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च से बढ़ोतरी जारी है। 22 मार्च को इन कीमतों में 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। फिर 23 मार्च को भी 80 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा 25 और 26 मार्च को भी ईंधन में 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई।


Check Also

देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला

देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *