ऋषिकेश (संवाददाता)। नीलकंठ क्षेत्र में ग्राम सभा भादसी के उपखंड खैरगल, मोवण, गोंदड, खेड़ गांव में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत कराया है। लेकिन समस्या के समाधान के प्रति विभाग लापरवाह बना हुआ है।नीलकंठ क्षेत्र के ग्राम सभा भादसी से जुड़े खैरगल, मोवण, गांदेड, खेड़ गांव के लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। छात्र लालटेन के सहारे पढऩे को मजबूर हैं। स्थानीय ग्रामीण मनोहर सिंह नेगी, जगदीश नेगी, राजेंद्र नेगी, धनवीर सिंह, भारत सिंह, राजेंद्र भंडारी, देवी सिंह, घनश्याम, जगमोहन सिंह ने बताया कि चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से ग्रामीणों के रोजमर्रा के काम ठप पड़ गए हैं। रात्रि के समय घुप अंधेरे के चलते जंगली जानवरों का भय भी बना हुआ है। बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बाबत कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अधिकारी ग्रामीणों से ही बिजली का फ्यूज ठीक करने की बात कह रहे हैं।कोट- मामला मेरे संज्ञान में है, तकनीकी खराबी के चलते बिजली की आपूर्ति बंद पड़ी है। मंगलवार तक फाल्ट दूर कर आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। जगवीर सिंह चौहान, अवर अभियंता ऊर्जा निगम, कोटद्वार
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …