Breaking News
national science day celebrated 678

धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

national science day celebrated 678

ऋ षिकेष (संवाददाता)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को मानव जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीसी नैनवाल ने कहा कि नोबल पुरस्कार विजेता सीवी रमन को आज के दिन याद किया जाता है। उन्हीं की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने विज्ञान के क्षेत्र में अनेकों कार्य व खोज की है। उन्होंने मिसाइल मेन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का भी उल्लेखन किया। कहा कि विज्ञान कभी समाप्त नहीं होता। यह एक सतत प्रक्रिया है, विज्ञान समाज को आगे बढ़ाने की निरंतरता है। विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डा. एसपी सती ने कहा कि विज्ञान का उपयोग सकारात्मक रूप में होना चाहिए। जो मानव समाज के लिए उपयोगी हो। कार्यक्रम के तहत भाषण व चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाषण व चार्ट के जरिए अपने विचारों की प्रस्तुति दी। मौके पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीएन तिवारी, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. पूनम पांडे, डॉ. एमएस रावत, डॉ. प्रभा बिष्ट, डा. आरएस रावत, डॉ. संतोष वर्मा, डा. अंजली वर्मा, डा. एसके कुडियाल, डा. पल्लवी मिश्रा, दीक्षा डोभाल, श्रेया भट्ट, हिमानी, सोनाली उनियाल, अनामिका, कल्पना आदि उपस्थित थे।

Check Also

234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत

– अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली – स्वास्थ्य विभाग एनएमसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *