Breaking News

पर्यटकों से गुलजार रही मसूरी

मसूरी (संवाददाता)। पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही,जिसके चलते शहर की माल रोड सहित संपर्क मार्गो पर किसी किसी समय जाम की स्थिति भी पैदा होती रही। गुरूवार को मसूरी की माल रोड सहित लंढोर बाजार ,लाल टिब्बा सहित भट्टा फॉल मैं पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही, इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई जिससे पर्यटकों व स्थानीय निवासियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी रमेश ने बताया कि दोपहर लंढौर मार्ग पर लगे जाम के कारण वे काफी देर तक जाम में फंसे रहे जिससे उन्हें काफी असुविधाओ का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान काफी पर्यटक वाहन भी जाम में फंस गये बाद में पुलिस ने किसी तरह से जाम को सुचारू किया। वही पिक्चर पैलेस के पास भी सुबह के समय जाम लगा रहा। साथ ही माल रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के कारण भी जाम की स्थिति पैदा होती रही। माल रोड पर खड़े वाहनों के पुलिस द्वारा चालान भी काटे। माल रोड पर सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। इस दौरान दुकानों व खाने-पीने के रेस्टोरेंट में काफी पर्यटक खरीदारी व खाना-पीना खाते हुए नजर आए। वहीं इस दौरान माल रोड सहित अन्य स्थानों पर अधिकांश पर्यटक बिना मास्क के ही घूमते हुए नजर आए इस दौरान पुलिस ने मुनादी कर पर्यटकों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया और जिन पर्यटकों ने मास्क नहीं पहने हुए थे उनका चालान किया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने बताया की माल रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के साथ ही बिना मास्क व सोशल डिटेल का अनुपालन न करने वालों के पुलिस द्वारा चालान किए गए। बताया कि शहर के चौक चौराहों पर जाम को सुचारू करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो सके। बताया कि कहीं कही पर मार्ग सकरा होने के कारण किसी किसी समय जाम की स्थिति पैदा होती रही।

Check Also

kaushik 55

भाजपा एकजुट,कांग्रेस के सामने गुटबाजी का संकट : कौशिक

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि सल्ट विधान सभा उप चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *