
मुगलसराय । ट्रेन में पानी के लिए यात्रियों ने कानून को हाथ में लिया। अमृतसर से हावड़ा जा रही डाउन 3006 अमृतसर मेल में पानी न होने से नाराज यात्रियों ने मुगलसराय जंक्शन पर जमकर हंगामा किया। रेलवे के जूनियर इंजीनियर अंगद यादव को यात्रियों ने बंधक बना लिया। ट्रेन में उठा कर ले गए और वॉकी टॉकी समेत मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद उन्हें दिलदार नगर स्टेशन पर छोड़ा। जेई को बंधक बनाने की खबर से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।