रांची । चारा घोटाले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद बिहार के पूर्व मुख्?यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए आज जेल गेट पर सुबह से चहल पहल रही। लालू समर्थकों में मिलने की होड़ है। 4 लोगों को गेट से जाने की अनुमति मिली है। 25 लोगों ने अनुमति मांगी थी। विधायक सह राजद की प्रवक्ता एजजया यादव, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, संजय सिंह यादव और अशोक यादव को प्रवेश की अनुमति मिली है। लालू के बेटे तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू यादव के वकील भी जेल में पहुंचे। चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव, डॉ. आके राणा सहित 16 अभियुक्तों के खिलाफ सजा के लिए सुनवाई तीन जनवरी को होगी। मामला देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित है। 23 दिसंबर को आरोपियों को दोषी ठहराया गया था।
Check Also
जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर
– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …