सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
दिखाई दे रहा है
प्रधानमंत्री जी आपकी उधेड़बुन में
राजा दाहिर से लेकर राजा पृथ्वीराज चौहान तक का
कसमसाता इतिहास दिन-रात।
दिखाई दे रहा है
प्रधानमंत्री जी आपके तेवरों में तिलमिलाता
छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर
महाराणा प्रताप तक का स्वर्णिम इतिहास।
दिखाई दे रहा है
प्रधानमंत्री जी आपके क्रिया-कलापों में
सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का
अलौकिक भारत-निर्माण का उल्लास।
दिखाई दे रहा है
प्रधानमंत्री जी आपकी हसरतों में
चणी पुत्र महान चाणक्य का
भारतीय समृद्धि का शिलान्यास।
दिखाई दे रहा है
प्रधानमंत्री जी आपकी कसरतों में
भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी का
‘‘सबका साथ सबका विकास’’ का सुलझा हुआ विन्यास।
दिखाई दे रहा है
प्रधानमंत्री जी आपके विरोधियों में
लाशों के सौदागर जैसे विशेषणों में
आपकी दूरगामी नीतियों का जमकर हास-परिहास।
दिखाई दे रही है
प्रधानमंत्री जी भारत माता के होंठों पर
आपकी मंगलमय विकास यात्रा के लिये
ढेरों आशीष और हृदय से छलछलाती आस।
-इति