हरिद्वार (संवाददाता)। अपर रोड राम प्रसाद गली से हरदोई निवासी ढाई साल के बच्चे का अपहरण हो गया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ हरिद्वार आया था।पुलिस के मुताबिक नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी राघवपुर, मल्लावा हरदोई बीते चार अगस्त को हरिद्वार कांवड़ लेने आया था। साथ में नीरज अपने ढाई वर्षीय बच्चे और परिवार के अन्य लोगों को साथ लेकर आया था। चार अगस्त को हरिद्वार की रामप्रसाद गली अपर रोड से अचानक बेटा राजन लापता हो गया। परिवार वालों तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे। कैमरे में एक युवक बच्चे को ले जाता दिख रहा है। लेकिन युवक बच्चे को दुकान में ले जाकर पूछताछ करता भी दिख रहा है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …