पत्रकारों के कई संगठनों ने अधिशासी अभियंता की बेईमानी सम्पत्ति की जांच कराने की मांग उठाई
देहरादून (संवाददाता) । आज देहरादून के पुलिस मुख्यालय में 60 -70 पत्रकार समुह ने डी०जी०पी० से मिलकर अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार विकास व उसकी पत्नी श्रीमती रंजू कुमारी द्वारा कराए गए फ़र्ज़ी मुकदमें से आहत होकर ज्ञापन सौंपा।पत्रकार समूह ने श्री अनिल रतूड़ी से मिलकर सुजीत विकास द्वारा एस०एस०पी० को दिये गए सी०डी०की मूल डिवाइस व उसकी आय से अधिक संपत्ति की सी०बी०सी०आई०डी०से जांच कराने व झूठा मुकदमा कराने के विरुद्ध सुजीत विकास व उसकी पत्नी रंजू कुमारी के विरुद्ध मुकदमा कराने की मांग की। डी०जी०पी० ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज करने से पूर्व मामले की जांच होनी चाहिये। वहीं उन्होंने पत्रकार समूहों को आस्वासन देते हुए कहा कि वह उक्त प्रकरण को निष्पक्षता से जांच करने के पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जाएगी, यदि आवश्यकता हुई तो इस प्रकरण को सी०बी०सी०आई०डी० से जांच भी कराए जाएंगे।