आप भी जरा संभाल कर देखें तस्वीर सलमान की यूलिया के लिए ये दीवानगी होगी भी क्यों नहीं यूलियां हैं ही इतनी हॉट। यूलिया की इस हॉटनेस पर हर कोई मर मिटने को तैयार हो जाए।
विदेशी अभिनत्री यूलिया वंतूर के प्यार में सलमान खान किस कदर दिवाने थे ये बात हर कोई जानता है। हाल ही में खबरें यहां तक आ रही हैं कि सलमान ने यूलिया को बेहरीन आशियाना भी खरीद कर गिफ्ट किया है। यूलिया के प्यार में पागल सलमान ने उन्हें बॉलीवुड में भी पहचान दिलवा दी है। सलमान की यूलिया के लिए ये दीवानगी होगी भी क्यों नहीं यूलियां हैं ही इतनी हॉट। यूलिया की इस हॉटनेस पर हर कोई मर मिटने को तैयार हो जाए। सलमान यूलिया के साथ कई बार देखे गए हैं। न जानें दोनों में क्या चल रहा है लेकिन इन सबके बीच यूलिया को भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग मिल रही है।
यूलिया की कुछ बेहद हॉट तस्वीरें आपको दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। यूलिया बेहद बोल्ड और हॉट हैं ये बात आपको तस्वीरों में साफ नजर आ जाएगी।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …