विकासनगर (संवाददाता)। निजी स्कूलों की बसों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायतें और ओवरलोडिंग को लेकर परिवहन विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को विकासनगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्कूल बसों की जांच की। इसमें परिवहन विभाग की टीम ने दस बसों में फिटनेस प्रमाण पत्र न होने और ओवर लोडिंग सहित विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन पर दस बसों का चालान कर अर्थदंड लगाया है।
The National News