दुबई । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष 2022 में इंग्लंड के बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चलिफिकेशन प्रक्रिया घोषित कर दी ह। बर्मिंघम 28 जुलाई से आठ अगस्त तक राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा।
महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बनाया गया ह। आईसीसी और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने बुधवार को चलिफिकेशन प्रक्रिया की घोषणा की। मेजबान इंग्लंड को स्वत ही टूर्नामेंट जगह मिल गयी ह जबकि एक अप्रल 2021 को महिला टी-20 रंकिंग में छह अन्य शीर्ष टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए चलीफाई कर जाएंगी।
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के बचे एक स्थान का फसला राष्ट्रमंडल खेल चलीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये होगा। प्रतियोगिता के लिए तारीखों और प्रारूप की घोषणा आईसीसी आगे चलकर करेगी जबकि चलीफायर के लिए अंतिम समय सीमा 31 जनवरी 2022 ह।
यदि वेस्ट इंडीज को राष्ट्रमंडल खेलों में जगह मिल जाती ह तो एक अन्य चलीफाइंग टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। करेबियाई देशों के एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हं जबकि वेस्ट इंडीज करेबियाई क्षेत्र के विभिन्न देशों के खिलाडिय़ों को लेकर बनायी गयी टीम ह।
क्रिकेट दूसरी बार इन खेलों का हिस्सा बनेगा। 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के वनडे टूर्नामेंट को शामिल किया गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
Check Also
टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच हुए कोरोना संक्रमित, कोर्ट में वकील ने दी जानकारी
सिडनी । टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने कोरोना से …