Breaking News
truck

तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने 15 लोगों को कुचला, पांच की मौत

truck

मेरठ (सुशील स्टीफन)। उत्तर प्रदेश में मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर पांच लोगों की मृत्यु हो गई और इतने ही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक(नगर) रणविजय सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि दिल्ली रोड पर बुधवार रात बेकाबू डाक पार्सल कैंटर ने परतापुर से फुटबॉल चौक तक करीब पन्द्रह लोगों को कुचल दिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद तमाम भाजपाइयों और स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। कैंटर में तोडफ़ोड़ करते हुए आगजनी का प्रयास किया। कई घंटे तक बवाल चला। पुलिस ने बताया कि दिल्ली की तरफ से आ रहे डाक पार्सल के कैंटर ने सबसे पहले परतापुर क्षेत्र में संजय वन के पास कई लोगों को टक्कर मारी। हादसा करके भाग रहे कैंटर ने शॉप्रिक्स मॉल के पास सड़क किनारे खड़े रिक्शों को भी टक्कर मार दी और मेरठ की तरफ भाग निकला। इसके बाद टीपीनगर क्षेत्र में मीट से भरे कैंटर में पीछे से टक्कर मारी। इस हादसे में कैंटर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मीट सड़क पर बिखर गया। अनियंत्रित हुए कैंटर ने दिल्ली चुंगी के पास डिवाइडर पर सो रहे कई युवकों को कुचल दिया। इसके बाद कैंटर ने आगे चल रहे एक रिक्शे में टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ ले गया। अनियंत्रित कैंटर फुटबॉल चौक में जा घुसा। करीब पौन घंटे बाद पहुंची क्रेन ने कैंटर में फंसे रिक्शे को निकाला। दो के शव मौके से निकाले गए जबकि कई घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भी दो घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल करीब पांच युवकों की हालत अभी गंभीर है। उधर, हादसा होते ही तमाम भाजपाई और अन्य लोग इक_ा हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और क्षतिग्रस्त कैंटर में तोडफ़ोड़ कर दी। आगजनी का भी प्रयास किया। सूचना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। आक्रोशित लोगों की पुलिस से खूब धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बामुश्किल हंगामे को शांत किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Check Also

सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर

उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *