उत्तरकाशी (संवाददाता)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से उत्तरकाशी में एक बैठक का आयोजन किया। इसमें नवीनीकरण और शाखाओं के सम्मेलन की तिथि निश्चित की गई है। कामरेड महावीर प्रसाद भट्ट ने कहा की पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष को तेज किया जाना है। पार्टी में निष्क्रिय हैं, उन्हें पार्टी से तत्काल रूप से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि मजदूर और किसानों की हक की लड़ाई में संघर्षो को और तेज करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार किसान एवं मजदूर विरोधी है। जो ना तो संविधान को मानते हैं और न धर्म पर विश्वास करते हैं। राज्य में बैठी भाजपा सरकार गरीब विरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी काम कर रही है। सरकार बड़े-बड़े अमीरों के पक्ष में फैसला कर रही है। इस मौके पर राकेश शाह, बचन ङ्क्षसह राणा, बृजमोहन भट्ट, गोङ्क्षवद शाह, लक्ष्मण ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …