लीवरपूल । लीवरपूल फुटबाल क्लब के साथ करार कर रोमा के एलिसन विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलिसन ने लीवरपूल के साथ छह साल का करार किया है। लीवरपूल क्लब ने हालांकि, इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया है। रोमा का कहना है कि यह करार 6.68 करोड़ पाउंड (7.25 करोड़ यूरो) के काबिल है। अपने नए क्लब के साथ करार करने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी एलिसन ने कहा, मेरे करियर और जीवन के तर्ज पर इस क्लब का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा कदम है।
Check Also
टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच हुए कोरोना संक्रमित, कोर्ट में वकील ने दी जानकारी
सिडनी । टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने कोरोना से …