Breaking News

हरी झंडी दिखाकर किया साइकिल यात्रा स्पर्श गंगा साइक्लोथन का शुभारंभ

ऋषिकेश (संवाददाता)। नमामि गंगे स्पर्श गंगा अभियान के चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से हरिद्वार तक साइकिल यात्रा स्पर्श गंगा साइक्लोथन का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान नगर निगम ऋषिकेश की अध्यक्ष अनिता ममर्गाइं एवं एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार एवं स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि पोखरियाल मौजूद थी। ज्ञात है कि नमामि गंगे स्पर्श गंगा अभियान के चलते जनजागरण अभियान के दौरान ऋषिकेश से हरिद्वार तक 23 किलोमीटर लंबी यात्रा गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाए जाने के लिए निकाली गयी है।साइक्लोथन का समापन वीआईपी घाट हरिद्वार में होगा। साइकिल यात्रा के दौरान गोरखा राइफल, राष्ट्रीय सेवा योजना, बीएसएफ, आईटीबीपी की टीमों के साथ साथ कई युवाओं ने प्रतिभाग किया।बता दें कि इस साइकिल यात्रा में जो भी प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसे 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना सरकार की प्रमुख योजना है, जिसके तहत लगातार गंगा की स्वच्छता को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से भी गंगा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलेगी। इस अवसर पर नमामि गंगा के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, विशन खन्ना, अक्षत गोयल, सरोज डिमरी, मिनाक्षी मैठाणी, नीरज रावत, वीना शर्मा, आर के गुप्ता, जयेन्द्र किशोर, पंकज शर्मा, राजीव अग्रवाल, नेहा नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री

देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *