हल्द्वानी (संवाददाता)। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को शहर की मीट की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मंगल पड़ाव स्थित 10 मीट की दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया। खाद्य अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि मंगल पड़ाव के अलावा लाइन नंबर 17 वनभूलपुरा क्षेत्र में भी मीट की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकान में रखे मीट के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि कई दुकान ऐसी मिली हैं, जहां बिना डॉक्टरी जांच के मीट बेचा जा रहा था। उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
