उत्तरकाशी (संवाददाता)। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बेकाबू होती जा रही हैं। उत्तरकाशी में स्कूल से घर लौट रही छह छात्राएं आग की चपेट में आकर झुलस गईं। सभी का उपचार पीएचसी कल्याणी में कराया गया। यहां से तीन छात्राओं को जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि तीन छात्राओं को ब्रह्मखाल के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी वन प्रभाग के धरासू वनक्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज मालनाधार की 6 छात्राएं विद्यालय की छुट्टी होने बाद मालना से पैदल रास्ते अपने घर पुजारगांव की ओर जा रही थीं। इस दौरान कल्पना पुत्री ध्यानू, वंदना पुत्री वीरेन्द्र लाल, प्रीति पुत्री उम्मेद लाल, करिश्मा पुत्री प्रेमलाल, मुस्कान पुत्री राकेश ग्राम जखारी और शिवानी पुत्री त्रेपन सिंह ग्राम पटारा आग की चपेट में आकर झुलस गईं। बालिकाओं ने किसी तरह साहस दिखाकरआग की लपटों से अपनी जान तो बचाई, लेकिन स्कूल के बैग, किताबें और जूते-चप्पलें आग में जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सभी बालिकाओं को प्राथमिक अस्पताल कल्याणी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कल्पना, वंदना, प्रीति को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि करिश्मा, मुस्कान ग्राम जखारी तथा शिवानी ग्राम पटारा का इलाज ब्रह्मखाल के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …