
नईदिल्ली । दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। यहां प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी चंडीगढ़ कोचुवली एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन आग लगने से पूरे प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। आज दोपहर करीब दो बजे ट्रेन की दो बोगियों में भीषण आग लगी।
एक्सप्रेस की पिछली बोगी में लगी आग धीरे धीरे बढ़ती गई जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए वहां दमकल की चार गाडिय़ों को बुलाना पड़ा। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला था। बताया जाता है कि बोगी को अलग करके आग पर काबू पाया गया। ये ट्रेन चंडीगढ़ से चलती है।
The National News