रुडकी (संवाददाता)। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृभको की ओर से दौलतपुर साधन सहकारी समिति पर किसान सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को विभिन्न जानकारी दी गई। कृभको के मुख्य राज्य प्रबंधक गजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि अंधाधुंध फर्टिलाइजर के प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर पड़ती जा रही है। इस कारण खेती की लागत में कई गुना बढ़ोतरी हो रही है। इस बढ़ोतरी को कम करने के लिए किसानों को अपने खेतों की मृदा परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड लेना आवश्यक है। मृदा स्वाथ्य कार्ड के आधार पर ही किसानों को अपने खेतों में फर्टिलाइजर की मात्रा डालनी चाहिए। कृभको के वरिष्ठ प्रबन्धक ओमपाल सिंह ने कहा कि किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए सभी फसलों में नीम लेपित यूरिया,तरल जैव उवर्रक,कम्पोस्ट व प्रमाणित बीजो का ही प्रयोग करना चाहिए। कृभको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि रोहित यादव ने भी किसानों को मृदा स्वाथ्य कार्ड के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर सहकारी समिति के प्रबंधक आनन्द चौहान,अचल गिरि, त्रिलोकीनाथ, दिनेश पुरी, राजेंद्र गिरि, राकेश गिरि, भरत,भोपाल, मनोज, रामचरण, बल्लिू, उदय सिंह, आजादवीर, धर्मेंद्र बन, जयपाल, रवींद्र, मामचंद गिरि, भूषण गिरि, रीतू, हाजी अखलाक, सोम सिंह, विनीत, इसम पुरी, राजपाल राणा आदि मौजूद थे
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …