Breaking News

दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा

रूद्रपुर (संवाददाता)। आवास विकास शिव शत्ति मंदिर के पास आयोजित चुनावी सभा में भाजपा मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह और विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के समक्ष हरीश शर्मा, रमेश थापा और संजय गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का भाजपा नेताओं ने फूल मालाओ से जोदार स्वागत किया।  इस दौरान आयोजित सभा में विधायक राजकुमार ठुकराल ने आवास विकास में शिव शत्ति मंदिर को राजनीति का अखाड़ा बनाने वालों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी धार्मिक स्थलो पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। उन्होने कहा कि पिछले दिनों शिव शत्ति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के लिए आवास विकास की जनता ने हरिशंकर अग्रवाल को अध्यक्ष और जेबी सिंह को महामंत्री चुना था लेकिन संकीर्ण मानसिकता के कांग्रेसियों ने मंदिर के कार्यालय में ही ताला लगा दिया। श्री ठुकराल ने कहा कि जनता को आज अच्छे बुरे का फर्क समझने की जरूरत है। रिमोट से संचालित होने वाले लोगों के हाथ में नगर निगम का नेतृत्व सौंपा तो जनता को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पडेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगर निगम चुनाव में मेयर और पार्षद पदों पर ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा है। उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा में रीना जग्गा, ललित मिगलानी, विकास शर्मा, वेद ठुकराल, राजकुमार खनीजो,राकेश सिंह, संजय ठुकराल,सुष्ज्ञमा अरोरा,अशोक जग्गा, राजू त्रिखा, संजीव आहूजा, समीर चैधरी, अनिल कुमार गुप्ता, सचिन चîन्न, संजय सिंघल, कपिल कटारिय, सचिन छाबड़ा, दीपक ग्रोवर,राजेश जग्गा, कैलाश बुधानी, विकास शर्मा, हरीश खुग्गर,मनमोहन राय, मदन राय, दर्शन रेलन, राजेंद्र साहनी, जय प्रकाश रूहेला, रीता अरोरा आदि लोग मौजूद थे। 

Check Also

मुख्य सचिव ने को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप तथा निर्देशो के क्रम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *