Breaking News
18208933 1672299049732004 680663188563413594 o

गरीब किसानों का विशेष ख्याल रखा जाए – मुख्यमंत्री

18208933 1672299049732004 680663188563413594 o
 
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पशुपालन एवं शीप बोर्ड की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के किसानों की स्थिति को सुधारने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा अन्य राज्यों से खरीददारों को आकर्षित करने के लिए राज्य के किसानों को अच्छी गुणवत्ता का उत्पादन करना होगा। इसके लिए नई नई तकनीकों का प्रयोग किया जाना चाहिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि वह निकालने हेतु मशीनों का प्रयोग करें। इसके लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए इससे बने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर स्टॉल लगाए जाने चाहिए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत गरीब किसानों का विशेष ख्याल रखा जाए मुख्यमंत्री श्री रावत ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऊन खरीद के लिए रुपए 75.0 लाख स्वीकृत किए।    

(सू0वि0)

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *