जस्टिन बीबर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, मात्र 23 साल की उम्र में अपनी गायकी से दुनिया भर में करोड़ों फैन बना चुके बीबर 10 मई को भारत में अपना पहला शो करने वाले हैं. मुंबई में होने वाला यह शो बीबर का पहला भारत दौरा भी होगा. बीबर के शो को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा और इसके टिकट को लेकर लोग हजारों खर्च करने को भी तैयार हैं. यहां तक तो सब ठीक है.
Check Also
जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर
– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …