Breaking News
safai abhiyan

पालिका ने चलाया चंबा में सफाई अभियान

safai abhiyan



नई टिहरी (संवाददाता)। नगर पालिका चंबा ने वार्ड दो व तीन में सफाई अभियान चलाकर कूड़ा एकत्रित किया। इस दौरान व्यापारियों को पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गयी। रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला के नेतृत्व में पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या दो व तीन में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें पालिका कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग कर यहां-वहां फैला कूड़ा एकत्रित किया। इस दौरान पालिका क्षेत्र के व्यापारियों व स्थानीय लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी। पालिकाध्यक्ष रमोला ने कहा कि चंबा शहर चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव है। शहर साफ-सुधरा रहेगा तो इससे देश-विदेश में शहर की अच्छी छवि बनेगी। उन्होंने व्यापारियों से पालिका को सहयोग देते हुए अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ेदान में ही कूड़ा एकत्रित करने की अपील की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी, सभासद विकास, विजयलक्ष्मी, व्यापारमंडल अध्यक्ष दरमियान सिंह सजवाण, नरेंद्र रमोला, सूरज राणा, साहब सिंह, सतवीर पुंडीर, विहिप अध्यक्ष सूरम तोपवाल आदि मौजूद थे।

Check Also

सभी स्कूलों में होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन: डॉ. धन सिंह रावत

-कहा, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी देंगे युवाओं को सफलता के गुरू मंत्र -विभागीय अधिकारियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *