
उत्तरकाशी (संवाददाता)। बड़कोट तहसील के तुनालका गांव के निकट स्थित विजय दिव्यांग पब्लिक स्कूल के आस-पास बीते कुछ दिनो से गुलदार की चहलकदमी व गर्जना से दिव्यांग बच्चे भयभीत हैं। गुलदार के भय से विद्यालय में पढऩे व रहने वाले बच्चे शाम होते ही कमरों में बंद हो जाते हैं। तुनालका के केसारी खड्ड के पास स्थित विजय दिव्यांग पब्लिक स्कूल में दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं। इनमें ऐसी स्थिति में यदि गुलदार किसी भी समय विद्यालय परिसर में पहुंच गया तो, किसी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि दिव्यांग आवासीय विद्यालय की चारदिवारी कई जगह से खुली है। विद्यालय की प्रबन्धक विजयलक्ष्मी जोशी ने बताया कि पिछले कई महीनों से विजय दिव्यांग पब्लिक स्कूल के आस-पास गुलदार आ रहा है तथा गर्जना भी करता है। कई बार क्षेत्र के लोगों ने गुलदार को देखा है। गुलदार ने लगभग एक दर्जन से अधिक पालतू पशुओं का शिकार भी कर लिया है। आजकल कई दिनों से गुलदार दिव्यांग विद्यालय के आस-पास भी दिखाई दे रहा है। जिससे विद्यालय में पढऩे वाले दिव्यांग बच्चों की जान पर बन आयी है। वहीं इस मामले में अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसन्ति रेंज के रेंज अधिकारी कन्हैया बेलवाल का कहना है कि अभी तक किसी ग्रामीण या विद्यालय प्रबंधन ने कोई शिकायत नहीं की है। बेलवाल ने बताया कि यदि गुलदार दिव्यांग विद्यालय के आसपास दिखाई दे रहा है तो उस क्षेत्र के आसपास वन कर्मियों की गश्त लगा दी जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो गुलदार को क्षेत्र से बाहर खदेडऩे के लिए हवाई फायर भी किया जाएगा।