Breaking News

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शांतिकुंज, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की तपस्थली है। शांतिकुंज का सनातन संस्कृति को विस्तार देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर उन्होंने ‘‘हरित हरिद्वार योजना’’का भी शुभारम्भ किया। इसके तहत गंगा के आस-पास के क्षेत्रों को हरा-भरा करने की योजना है।
कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने वर्चुअल प्रतिभाग किया, और अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती के अवसर पर स्मारक डाक टिकट का विमोचन भी किया।
उन्होंने कहा कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के बारे में मैंने जितना जानने की कोशिश की है उसका एक ही सार है कि आध्यात्म और विज्ञान के बीच एक सेतु बनना चाहिए।

Check Also

जनहित कार्यों की रीढ़ है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: रेखा आर्या

देहरादून(संवाददाता )। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून जनपद में चयनित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *