Breaking News
Char Dham Yatra

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा शुरू होने पर तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी

Char Dham Yatra

देहरादून (संवाददाता) । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने पर सभी प्रदेशवासियों एवं तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल गये है। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए चारधाम यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यात्रा के सफल संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी जनपदों में नियमित रूप से यात्रा व्यवस्थाओ का जायजा ले और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी शीर्ष प्राथमिकता है कि हम यहाँ आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों की सुख-सुविधा का ध्यान रखें तथा उन्हें कोई असुविधा न होने दें।

Check Also

सरकार का उद्देश्य राज्य में पर्यटन सुविधाओं का अधिकतम विकास करना है -दिलीप जावलकर

सचिव पर्यटन, उत्तराखंड शासन, दिलीप जावलकर द्वारा श्री केदारनाथ धाम के पुनर्विकास कार्यों को गति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *