Breaking News
Bungee Workouts

बंजी एक्सरसाईज: हवा में बर्न करें कैलरीज

Bungee Workouts

फिट रहने के लिए अगर आप कोई नई और असरदार एक्सरसाइज तलाश रहे हैं, तो बंजी एक्सरसाइज करें। बंजी फिटनेस बाकी सभी फिटनेस तरीकों से बिल्कुल अलग है। इसे जमीन से ऊपर यानि हवा में रहकर किया जाता है। फिटनेस एक्सपर्ट की मानें, तो यह तेजी से वजन घटाती है, क्योंकि इसमें आपको हवा में रहते हुए खुद को नियंत्रित करना होता है। डालते हैं एक नजर, इस नए उभरते फिटनेस ट्रेंड पर…
नहीं छूते पैर जमीन को
इस एक्सरसाइज को करते समय पैर जमीन को नहीं छूते हैं, इसे हवा में किया जाता है। इसमें आप एक रोप से बंधे होते हैं, जो छत से टंगी होती है। इस रोप के सहारे हवा में कई तरह की एक्सरसाइज की जाती हैं। जिन्हें ऊंचाई या हवा से डर लगता है, उनके लिए यह एक्सरसाइज बेहद उपयोगी है क्योंकि यह आपके अंदर के डर को खत्म कर आपका स्टैमिना बढ़ाती है। साथ ही, यह आपके जंपिग स्टैमिना का भी विकास करती है, जो कैलरीज घटाने में बेहद उपयोगी है। चूंकि आप जमीन से दूर होते हैं इसलिए इसको करने में खासी कैलरीज बर्न होती हैं।
दोगुना कैलरीज बर्न करती है
इसमें आप एक्सरसाइज करते समय जितनी बंजी करेंगे, उतनी ही कैलरीज ज्यादा बर्न होंगी। हवा में लटकना ही अपने आप में एक्सरसाइज है, लेकिन जब इसके साथ एक्सरसाइज भी की जाती है, तो इससे कंप्लीट वर्कआउट हो जाता है। फिटनेस एक्सपर्ट्स की मानें, तो बंजी एक्सरसाइज नॉर्मल एक्सरसाइज से दोगुना कैलरीज बर्न करती है। ज्यादा फायदा पाने के लिए जरूरी है हवा में लटके हुए अपनी पॉजिशन बदलते रहना। पॉजिशन बदलते रहने से ज्यादा कैलरीज बर्न कर पाएंगे।
एरोबिक्स की डिमांड
बंजी एक्सरसाइज में एरोबिक्स ज्यादा पसंद की जा रही है। इसमें एरोबिक्स करना ज्यादा आसान होता है और आप दीवार और फर्श के सहारे रोप से कई तरह की एक्सरसाइज कर पाते हैं।
इंस्ट्रक्टर के साथ ही करें
इस एक्सरसाइज में यूं ही अपने हाथ आजमाने की कोशिश न करें। दरअसल यह एक्सरसाइज अन्य एक्सरसाइज की तरह नहीं होती। आप गिर सकते हैं और चोटिल हो सकते हैं। दूसरी तरह की कई परेशानियां हो सकती है। अत: इसकी शुरूआत करने से पहले ही इंस्ट्रक्टर की राय जरूर लें और किसी एक्सपर्ट की देखरेख में ही ये एक्सरसाइज करें।
हावभाव पर पकड़
इस एक्सरसाइज को करते हुए आप अपने शरीर के हावभाव पर पकड़ बना रहे होते हैं। दरअसल हवा में रहते हुए खुद को नियंत्रित रखना काफी मुश्किल होता है, तो बैलेंस बनाने में ही आपकी कई कैलरीज बर्न होना तय है। एक बार आप इन एक्सरसाइज करने में माहिर हो जाएंगे, तो आपका वेट दूसरी एक्सरसाइज के बजाय आधे समय में बर्न हो जाएगा।
20 मिनट ही काफी है
बंजी एक्सरसाइज में कम समय में आपको ज्यादा लाभ मिलता है। इसलिए आपको अन्य एक्सरसाइज की तरह इसे घंटों-घंटों करने की जरूरत नहीं होती। अगर आप रोजाना का केवल 20 मिनट भी निकाल लेंगे, तो फिट रहेंगे। इसकी खासियत यह है कि इससे बहुत कम समय में ओवरऑल बॉडी की एक्सरसाइज हो जाती है।

Check Also

जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर

– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *