
आज प्रातः भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रथम दर्शन भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व उनके साथ उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ० कृष्ण कांत पाल ने किए। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी उपस्थित रहे। शनिवार तड़के सवा चार बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खुले। तड़के सुबह सवा चार बजे विधि विधान के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट आज खुल गए. बदरीनाथ में सुबह मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चार धाम यात्रा विधिवत शुरू हो गई है।