Breaking News
akash thapa

आकाश ने किया देहरादून का नाम रोशन

akash thapa

देहरादून (संवाददााता) । दून के आकाश थापा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सुपर डांसर सीजन-2 के टॉप-4 में पहुंच गया है। आकाश थापा 8 मार्च को जोलीग्रांड एयर पोर्ट पर पहुंचेंगे स्वागत किया जायेगा और उसके बाद वहीं से उनका रोड़ शो का आयोजन किया जायेगा। रोड़ शो के दौरान आकाश थापा देहरादूनवासियों से अपने लिए वोट के लिए अपील करेंगे। देहरादून क्लेमेन्टाउन के निवासी दीपक थापा द्वारा अपने पुत्र आकाश थापा के सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सुपर डांसर सीजन-2 के टॉप चार में पहुंचे। दीपक थापा ने कहा कि समस्त देहरादून व उत्तराखण्डवासियों से आग्रह किया कि देहरादून के लाल आकाश को अधिक से अधिक वोट देकर विजय बनायें। वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार प्रधान ने कहा कि 8 मार्च को आकाश थापा का जोलीग्रांड एयर पोर्ट पर स्वागत किया जायेगा तथा वहीं से उनका रोड़ शो का आयोजन किया जायेगा। आकाश थापा रोड़ शो के दौरान देहरादूनवासियों से अपने लिए वोट मांगेंगे। शो जोलीग्रांड से शुरू होकर डोईवाला, लच्छीवाला, हर्रावाला, मियांवाला, मोहकमपुर, जोगीवाला, रिंग रोड़ 6 नं पुलिया, लाडपुर, सहस्त्रधारा रोड़, आईटी पार्क, पैसिफिक मॉल, जाखन, जौड़ीगांव, गढ़ीकैैंट, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, आईएसबीटी, कारगी चौक, मोथरावाला से इन्द्रपुरी फार्म से आकाश थापा के स्कूल तक चलेगा। आकाश थापा के 8 मार्च को स्वागत के लिए वीर गोरखा कल्याण समिति, प्रदेश महासचिव प्रधान संगठन, हैल्प क्रॉस, गोरखा इन्टर नेशनल सोसियोकल्चरल फॉउडेशन, गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट व गुरूंग समाज मौजूद रहेंगे।

Check Also

आज उत्तराखंड युवाओं की ऊर्जा से जगमगा रहा है: पीएम

देहरादून(सू वि)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *