Breaking News
R4E6556 787

एयर मार्शल अरविन्द सिंह बुटोला ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

R4E6556 787
देहरादून (सू0वि0) शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में एयर मार्शल अरविन्द सिंह बुटोला ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए राज्य में हवाई अड्डों के विस्तार के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई अड्डे के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड का सामरिक दृष्टि से महत्व तो है ही, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भी हवाई अड्डों के विस्तार पर हमारा विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि चौखुटिया में हवाई अड्डे के निर्माण की दिशा में भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौखुटिया में हवाई अड्डे के निर्माण के लिये रक्षा मंत्री के साथ ही सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत से भी वार्ता की जायेगी। उन्होंने इसके लिये एयरपोर्ट अथारिटी व सैन्य अधिकारियों से भी आपसी समन्वय का सुझाव दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार श्री के.एस.पंवार, विंग कमांडर सन्दीप सोनी भी उपस्थित थे।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *