Breaking News
SNOWFALL IN UTTARAKSHI

पहाडिय़ों में बर्फबारी के बाद पूरे जिले में ठंड बढ़ गई

SNOWFALL IN UTTARAKSHI

रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। केदारनाथ सहित हिमालय की ऊंची पहाडिय़ों में बर्फबारी के बाद पूरे जिले में ठंड बढ़ गई है। मुख्यालय सहित सभी स्थानों पर दोपहर बाद आसमान में भी बादल छा गए, जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। केदारनाथ में दो इंच नई बर्फ जमा हो गई है। दो दिनों से बदल रहे मौसम के चलते ठंड का असर बढ़ गया है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में दोपहर साढ़े 12 बजे से सांय 6 बजे तक हल्की बर्फबारी हुई, जिस कारण यहां ठिठुरन ज्यादा हो गई है। मदमहेश्वर और तुंगनाथ की ऊंची पहाडिय़ों में भी हल्का हिमपात हुआ है। केदारनाथ में मौजूद बुड स्टोन के सदस्य देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि साढ़े 12 बजे से सांय 6 बजे तक हल्की बर्फबारी होती रही। इधर मुख्यालय सहित सभी निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा।


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *